इसमें पॉपुलर क्रिकेटर धोनी, धावक रनर मिल्खा सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त सहित एथलीट से डकैत बने “पान सिंह तोमर” आदि मुख्य हैं. हालांकि, क्या आप लोग जानते हैं कि जिन बॉलीवुड व एथलेटिक सेलिब्रिटीज के ऊपर बनी बायोपिक जिससे उन्हें उस फिल्म के लिए कितना पैसा मिला?
बायोपिक बॉलीवुड में सक्सेस फिल्म का एक श्योरशॉट फ़ॉर्मूला है. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड फिल्मो में कई महान हस्तियों को ध्यान में रखकर उनकी बायोपिक बन चुकी है. इनमें पॉपुलर क्रिकेटर धोनी, धावक रनर मिल्खा सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त सहित एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर आदि मुख्य हैं.

एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी
ये बॉलीवुड फिल्म टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित थी…इस बॉलीवुड फिल्म में स्वर्गीय स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर धोनी का किरदार निभाया था…सूत्रों के अनुसार, इस बॉलीवुड फिल्म के लिए क्रिकेटर धोनी को फिल्ममेकर्स ने लगभग 45 करोड़ रुपए दिए थे.

संजू
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म सुपर- डुपर हिट थी. बताया जाता है कि एक्टर संजय दत्त को इस बॉलीवुड फिल्म के लिए करीब 9-10 करोड़ रुपए के साथ ही इस फिल्म के प्रॉफिट में भी कुछ हिस्सेदारी दी गयी थी.

मैरी कॉम
बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित इस बॉलीवुड फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ” मेरी कॉम ” का किरदार निभाया था…सूत्रों के अनुसार, इस बॉलीवुड फिल्म के एवज में मैरी कॉम को 25 लाख रुपए दिए गए थे.

पान सिंह तोमर
दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान द्वारा की गई शानदार फिल्मों में से एक थी बॉलीवुड फिल्म ” पान सिंह तोमर” ..ये फिल्म एक नेशनल लेवल प्लेयर के डकैत बनने के कहानी पर आधारित थी…सूत्रों रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बॉलीवुड फिल्म के एवज में पान सिंह तोमर के फैमिली मेंबर्स को 15 लाख रुपए की नगद धनराशी दी गई थी.

भाग मिल्खा भाग
बॉलीवुड की माइलस्टोन बायोपिक्स में से एक बॉलीवुड फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित थी.. इस बॉलीवुड फिल्म में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. आपको जानकर हैरत होगी कि अपनी बायोपिक के लिए सिख मिल्खा सिंह ने मात्र 1 रुपए लिए थे.