बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट व एक्ट्रेस सोफिया हयात का विवादों पुराना नाता है… एक्ट्रेस सोफिया की बेडरूम वीडियो से लेकर अपने पति के साथ इंटीमेट फोटोज इंटरनेट पर सोशल मीडिया में हंगामा मचा चुकी हैं. कभी सोफिया के नन बन कर फोटोज शेयर करने के लिए तो कभी उनके रोमानियन बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए तो कभी डर्टी तस्वीरें शेयर करने के लिए एक्ट्रेस सोफिया विवाद में रहती हैं…आज हम बता रहे हैं उनसे जुड़े बड़े विवादों के बारे में.

जब एक यूजर ने पूछ लिया था एक रात का रेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया को एक यूजर ने इंटरनेट पर सोशल मीडिया में उनके इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था.. इस ट्रोल ने एक्ट्रेस सोफिया से उनकी एक रात का बुकिंग का रेट पूछा था. फिर क्या था एक्ट्रेस सोफिया ने ये अश्लील मैसेज इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. एक्ट्रेस सोफिया ने उस ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा – ‘पहले तू अपनी मां से और अपनी बहन से.. और फिर तू अपनी पत्नी से पूछो. वो तुम्हें एक रात का रेट बता देंगी?’

सोफिया ने पति पर लगाए थे गंभीर आरोप
एक्ट्रेस सोफिया हयात ने बहुत धूमधाम से “व्लाद स्टैन्श्यू” से शादी की थी.. हालांकि उनकी शादी के एक साल बाद ही उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके पति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी.. एक्ट्रेस सोफिया ने सोशल मीडिया में बताया था कि पति व्लाद स्टैन्श्यू उन्हें जान से मारना चाहते थे. इसी के चलते सोफिया ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया और उसको घर से निकाल दिया… एक्ट्रेस सोफिया शादी के एक साल बाद ही अपने पति से अलग हो गयी थीं. उन्होंने अपने पति को फ्रॉड और धोकेबाज़ बताकर घर से निकाला था.

क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ रिलेशनशिप का खुलासा
कुछ समय पहले एक्ट्रेस सोफिया ने सूत्रों को बताया था कि वो क्रिकेटर रोहित शर्मा और अपने रिश्तों के बारे में किताब लिख रही हैं.. एक्ट्रेस सोफिया ने दावा किया था कि क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ उन्होंने काफी वक्त बिताया है और वो क्रिकेटर रोहित शर्मा को डेट भी कर चुके हैं… एक्ट्रेस सोफिया ने सूत्रों को बताया था “‘रोहित मुझ पर दिलोंजान से मरते थे और हम दोनों के बीच एक बहोत ही करीबी रिश्ता थे , हमने साथ में बहुत सारा वक्त एक-दूसरे के साथ गुजारा, लेकिन एक दिन उन्होंने अपने दोस्तों के बीच रोहित शर्मा ने मुझे उनका फैन बताकर परिचय दिया तो मेरा दिल टूट गया और हम दोनों के बीच रिश्तो में दूरियां पैदा होने लगीं.

शेयर किया अपना न्यूड फोटो
एक्ट्रेस सोफिया आए दिन अपनी बेडरूम में खिंची तस्वीरो को पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने कई बार अपनी न्यूड और सेमी-न्यूड तस्वीरें शेयर की हैं. इसकी वजह से सोफिया को कानूनी मार झेलनी पड़ी थी… एक्ट्रेस सोफिया ने इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर ओम के पैटर्न के सामने अपनी एक अश्लील तस्वीर खींचकर पोस्ट की थी .. इस तस्वीरो में उन्होंने खुद को नेकेड गोडेस बताया था.. इसकी वजह से लोगों की भगवान के प्रति धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत उनके नाम दर्ज हुई थी.